पालमपुर बस अड्डे को बनाएंगे सर्वोत्तम संस्थान : आशीष बुटेल

ओपीएस लागू करना सरकार का ऐतिहासिक फैसला

पालमपुर। मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने मंगलवार को कंवर दुर्गा चन्द बस अड्डा पालमपुर का निरीक्षण किया और अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ भेंट की। इस अवसर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार का पुरानी पेंशन लागू करने के लिये मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल को सम्मानित कर धन्यवाद किया और लड्डू बांटे। सीपीएस ने उन्हें कार्यक्रम में बुलाने के लिये धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की बहाली के रूप में अभूतपूर्व तोहफा देकर किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ऐसे चन्द राज्यों में एक है जहाँ ओपीएस लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ओपीएस लागू कर सीधा लाभ प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और उनके परिजनों को देकर सम्मान दिया है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिये कांग्रेस हाई कमान, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री और पूरे मंत्रिमंडल का पहली कैबिनेट में लागू करने के फैसले के लिए धन्यवाद किया और इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया। आशीष ने कहा कि पालमपुर बस अड्डा प्रदेश में सबसे बड़े बस अड्डे में एक है और इसके पुनर्निर्माण के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पालमपुर बस अड्डे को प्रदेश का सबसे बेहतर संस्थान बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त यहां पार्किंग और कमर्शियल कॉन्प्लेक्स भी बनाने की दिशा में प्रयास किये जाएंगे ताकि पालमपुर शहर में लोगों को बेहतर एवं अतिरिक्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो। सीपीएस ने एचआरटीसी प्रबंधन को पालमपुर बस अड्डे के प्रांगण को पक्का करने के कार्य को गति देने के निर्देश दिए और कहा कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाओं का सृजन कर उत्तम विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकता है। कार्यक्रम में नगर निगम की महापौर पूनम वाली, उपमहापौर अनीश नाग, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता करुण शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र, अर्चित बुटेल, प्रदेश इंटक के महामंत्री सीताराम सैनी, पार्षद दिलबाग, विकास सूद, विजय शर्मा, अश्वनी सूद डीडीएम एचआरटीसी पंकज चड्ढा सहित गणमान्य लोग और निगम के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.