पीएमसी खाताधारकों ने कैश लिमिट को दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती, केंद्र और आरबीआई को नोटिस

नई दिल्ली । पीएमसी खाताधारकों की पैसा निकालने की सीमा पर लगी रोक को हटाने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, पीएमसी बैंक और रिजर्व बैंक को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने 22 जनवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले पर अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी।याचिका में सरकार को खाताधारकों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाने की मांग की गई है। याचिका में बैंक के खाताधारकों की जमा रकम का सौ फीसदी बीमा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है।याचिका में कहा गया है कि पीएमसी बैंक के बंद होने के बाद निवेशक परेशान हैं।
पीएमसी बैंक ने एचडीआईएल नामक कंपनी को अपने लोन की कुल रकम का करीब तीन चौथाई लोन दे दिया था। एचडीआईएल का ये लोन एनपीए होने की वजह से बैंक अपने खाताधारकों को पैसे देने में असमर्थ हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.