पुणे: दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत, तीन घायल

मुंबई। पुणे जिले में कोंढवा इलाके में शनिवार रात डेढ़ बजे एक सोसायटी में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। राष्ट्रीय आपदा राहत बल(एनडीआरएफ) की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगी है।
आल्कन स्टायलस सोसायटी में बिल्डर अग्रवाल और वोरा ने कोंढ़वा(पुणे) के बड़ा मस्जिद के पास संरक्षक दीवार बनाई थी। यहां कार्य करने वाले बिहार एवं पश्चिम बंगाल के मजदूर दीवार के पास बने झोपड़े में रहते हैं। ऐसे में शनिवार देर रात उक्त संरक्षक दीवार ढह गई। इस हादसे में झोपड़ी में सो रहे मजदूर दब गए। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दीवार के मलवे से मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.