पुलिस टीम पर नालंदा में हमला, हथियार छीनने का प्रयास, तीन गिरफ्तार

पटना/नालंदा। नालंदा जिले के दीपनगर थाना के मघड़ा गांव में दो भाईयों के बीच संपत्ति विवाद को निपटाने  पहुँची पुलिस पर हमलाकर हथियार छीनने का प्रयास  बुधवार को  किया गया। घटना में एक एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। हलांकि इस मामले में तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल गांव में दो भाइयों संजीत और रंजीत के बीच संपत्ति का विवाद चल रहा था। उस को सुलझाने गई पुलिस को ही लोगों ने अपना ग्रास बनाने का प्रयास किया। रंजीत अपने समर्थकों के साथ पुस्तैनी मकान का ताला तोड़कर सामान निकालने लगा। इस पर संजीत ने विरोध जताया। दोनों के बीच कहा-सुनी हो गयी और फिर मारपीट होने लगी। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचते ही रंजीत ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। हमले में एएसआई समेत पांच पुलिस कर्मी चोटिल हो गये।

किसी तरह पुलिस ने बदमाशों पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक युवक को  गिरफ्तार कर थाना ला रही थी कि हथियार से लैस दर्जनभर बदमाशों ने फिर से पुलिस वाहन पर धावा बोल दिया और गिरफ्तार युवक को छुड़ाने में सफल हो गए। थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे  और खदेड़कर रंजीत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.