पूंडरी में पथ विक्रेताओं का डिजिटल प्रशिक्षण शिविर आयोजित

कैथल। प्रधानमंत्री द्वारा पीएम सुनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं के लिए 6 फरवरी से 16 फरवरी तक डिजिटल कैंपेन पूरे भारत में चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंगलवार को नगर पालिका पूंडरी में पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण दिया गया तथा उनके क्यूआर कोड बनाए गए। सचिव पंकज जून नगरपालिका पूंडरी द्वारा बताया गया कि यह योजना पथ विक्रेताओं के लिए वरदान साबित हो रही है साथ में उन्होंने पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन करने के लिए प्रोत्साहित किया। डिजिटल ट्रेनिंग भी दी गई। इस अवसर पर नगरपालिका सचिव पंकज जून, चेयरमैन प्रतिनिधि पवन सैनी, जिला नुलम ऑफिस से एसएमआईडी विशाल गुप्ता, टीएफआई अनु गुप्ता, जिला अग्रणी कार्यालय कैथल से पुष्पेंदर, पंजाब नेशनल बैंक पूंडरी मैनेजर पूजा, मनोनीत पार्षद ईश्वर, पार्षद बलजीत सिंंह, प्रतिनिधि पार्षद जितेंद्र राणा, नगरपालिका पुंडरी कार्यालय से एमआईएस अनीता, टीसीओ नीरज व डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण देने के लिए पे-टीएम तथा फोन पे की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.