विश्व रेडियो दिवस: विश्व रेडियो दिवस पर एडीआर सेंटर में बताई रेडियो की महता

भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार प्राधिकरण के सचिव व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी के मार्गदर्शन में स्थानीय एडीआर सेंटर में विश्व रेडियो दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता अनुराधा खनगवाल ने रेडियो के महत्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता अनुराधा खनगवाल ने बताया कि हर साल 13 फरवरी को विश्वभर में रेडियो दिवस मनाया जा रहा है। रेडियो जनसंचार का एकमात्र ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए असंख्य लोगों तक आसानी से संदेशों को पहुंचाया जाता है। वर्तमान समय में रेडियो के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी विभिन्न विषयों पर देशवासियों को अपना संदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि खासकर गंाव, कस्बों और ऐसी जगहों पर रहने वाले लोगों तक, जहां संचार का कोई और माध्यम पहुंचना आसान नहीं है, उन क्षेत्रों के लिए रेडियो सस्ता माध्यम है। उन्होंने कहा कि रेडियो केवल संचार का माध्यम नहीं है, बल्कि विभिन्न देशों-प्रदेशों की सामान्य जानकारी के साथ-साथ कला एवं संस्कृति को जानने का भी बहुत अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सार्वजनिक बहस और शिक्षा के प्रसार में रेडियो का बड़ा महत्व है और इसी को जनमानस तक समझाने के उद्देश्य से विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है। रेडियो के माध्यम से हमें विश्वभर की नई-नई जानकारी दिनभर मिलती है। इस दौरान सहायक कमलजीत सिंह, अधिवक्ता नरेन्द्र काटीवाल, बबली पंवार, कॉर्डिनेटर दिनेश नरवाल, पीएलवी विरेन्द्र सिह सहित अनेक नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.