प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में उतरे खिलाड़ी, देशवासियों से की दीया जलाने की अपील

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से लेकर पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अप्रैल को रात में नौ बजे से नौ मिनट तक घरों में लाइट बंद कर दीया,टॉर्च या मोबाइल फ़्लैश जलाने की अपील का समर्थन किया है।
 कोहली ने ट्वीट करके कहा, ‘स्टेडियम की ताकत उसके फैंस हैं, और भारत की ताकत उसके लोग, आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए। चलिए दुनिया को दिखाते हैं कि हम एक हैं। अपने हेल्थ वॉरियर को दिखाते हैं कि हम उनके पीछे खड़े हैं।टीम इंडिया।’
 हार्दिक ने रविवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, चलिए देश के युद्धाओं के लिए लाइट जलाते हैं जो हमें इस मुश्किल समय में अंधेरे से निकलने का रास्ता दिखा रहे हैं। ‘टीम इंडिया’ का सम्मान करते हैं। हमारे ड्रेसिंग रूम से आपके घर तक लक्ष्मण रेखा खिंच चुकी है।हम आपके साथ हैं नरेंद्र मोदी जी।’ 
 पांड्या के अलावा टीम के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट क्या, ‘जब हम सब अपने फोन की फैशलाइट जलाकर असल हीरो की पारी की तारीफ कर रहे होंगे तब उस से बेहतर कुछ नहीं होगा। टीम इंडिया इस वायरस को पार्क से बाहर करते हैं। आज पांच अप्रैल को नौ बजे नौ मिनट के लिए। अपना समर्थन दिखाएं।’ 
 वहीं बैडमिंटन स्टार साइन नेहवाल ने भी ट्वीट करके कहा कि वह नरेंद्र मोदी की मुहीम में उनके साथ हैं। ‘ 
 भारतीय युवा पहलवान बजरंग पूनिया ने भी वीडियो डालकर फैंस से इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की। 
 महिला पहलवान गीता फोगाट ने भी ट्वीट करके वीडियो शेयर किया और लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने लिखा, ‘कल रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिये दिये या मोमबत्ती जला कर माननीय प्रधानमंत्री जी को दिखा दे की पूरा भारत आपके साथ खड़ा है।’ 
 उल्लेखनीय है कि प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी देशवासियों से अपील की है कि 5 अप्रैल की रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद करके बाहर दरवाजे पर 9 मिनट तक प्रकाश फैलाएंगे। इससे देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। साथ ही इस बात का भी संदेश देना है कि गरीब भाई-बहनों के साथ देश खड़ा वो अकेले नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.