प्रमोशन की पोस्टों पर रिटायरी की भर्ती करने व आउटसोर्स कर्मियों का वेतन न देने के खिलाफ प्रदर्शन

चण्डीगढ़। बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा संशोधित पोस्टों के आधार पर नोटिफाइड सेवा नियमों के अनुसार निर्धारित प्रमोशन की पोस्टों पर योग्यता रखने वाले तथा लम्बे समय से अपनी प्रमोशन का इन्तजार कर रहे ए एल, एम, लाइनमैन, जेई, फोरमैन, यूडीसी, एसएसए, एलडीसी आदि कैटेगरीज के कर्मचारियों की प्रमोशन को गैर कानूनी व मनमीज्र तथा द्वेष पूर्ण तरीके से रोककर उन पोस्टों पर लगभग नकारा हो चुके रिटायर कर्मियों की भर्ती करने के खिलाफ तथा पूरे महिने ईमानदारी व जिम्मेवारी से काम करने वाले एल डी सी व मल्टी टास्किग कर्मचारियों को ठेकेदारों द्वारा जानबूझकर अलग अलग बहाने बनाकर वेतन का भुगतान न करने तथा आउटसोर्स कर्मियों को संशोधित डी सी रेट ल ागू करने से मनाही करने, आउटसोर्स पर लगे ए एल एम, एलडीसी आदि कर्मियों को नौकरी से निकालने व उनकी जगह रिटायर कर्मियों को रखने के विरोध में वेतन विसंगति ठीक न करने रिटायरी कर्मियों को ए जी की हिदायतों के बावजूद तुरन्त प्रभाव से 100 प्रतिशत प्रोविजनल पेंशन व 90 प्रतिशत ग्रेच्युटी का भुगतान न करते तथा कर्मचारियों को औजार सुरक्षा उपकरण, बरसाती तथा दफ्तरों में ऑनलाईन होने के बावजूद कम्पयूटर आदि का प्रबन्ध न करने के विरोध में आज बिजली कर्मचारियों ने यूटी पावरमैन यूनियन के आह्वान पर कार्यकारी अभियन्ता डीविजन नंबर 2 न्यू पावर हाउस के कार्यालय के सामने रोष रैली की ,यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी, राजेन्द्र ठाकुर, हरजिन्दर सिंह, विनय प्रसाद, सतकार सिंह, गोबिंद सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुए विभाग के अधिकारियों की कड़ी निन्दा करते हुए आरोप लगाया कि अधिकारी लम्बे समय से इन्तजार कर रहे कर्मचारियों को नियमों के अनुसार प्रमोशन करने की बजाय उन पोस्टों पर रिटायर कर्मियों की नियुक्ति कर रहे हैं तथा पूरे महिने काम करने के बावजूद समय पर वेतन का भुगतान करने के बजाय कर्मचारियों से भिखारियों वाला व्यवहार कर रहे हैं तथा ठेकेदारों के हाथों में खेल रहे हैं तथा सवैधानिक रूप से मानी गई किसी भी मांग को लागू करने में बुरी तरह फेल हुए है।
वक्ताओं ने चेतावनी दी कि विरोध प्रर्दशन लगातार जारी रहेगा, वक्ताओं ने सभी कर्मचारियों को 3 नवम्बर को अखिल भारतीय राज्य सरकारी महासंघ व कन्फैडरेशन आफ सैन्टरल गवर्नमेंट इम्पलाईज एन्ड वर्करज के आह्वान पर दिल्ली में की जा रही रैली में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की .

Leave a Reply

Your email address will not be published.