राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने किया पुलिस द्वारा शुरू किए गए समावेश का उद्घाटन

चंडीगढ़:~पुलिस की तरफ से समावेश शुरू किया गया है, जिसका उद्धघाटन राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने किया। इसमें 21 मेंबर्स की कमेटी बनाई गई है, जो करीब 14 तरह की आनलाइन सुविधाएं प्रदान व निदान करेंगे। इसके इलावा किसी भी जगह पर छोटे-छोटे लड़ाई झगडे को खत्म करने के लिए मिशन समावेश को शुरू किया गया है।डीजीपी चंडीगढ़ पुलिस प्रवीर रंजन ने बताया की जिस कदर एक नागरिक ही दूसरे नागरिक की समस्या का हल करेगा और वो भी एक ही दीवार के अंदर। डीजीपी ने आगे बताया कि यह संबंधित पुलिस थाना से उन्हें जानकारी मिलेगी और वह सीधा उस जगह पर पहुंच के समस्या का हल करेंगे। जिसके लिए 52 नए मोटरसाइकिल भी टीम को दिए गए है। समावेश की टीम के सारे पुलिस अधिकारियों को अलग यूनिफॉर्म दी गई है। शहर के सभी 16 पुलिस स्टेशन में समावेश केंद्र भी स्थापित किया गया हैं ताकि आपसी समझौतों से छोटे मामले सुलझाए जा सकें।
हर समावेश केंद्र में 21 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है। इसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग, एरिया पार्षद, आरडब्ल्यूए के चुनिंदा प्रतिनिधि, समाजसेवी आदि को शामिल हैं।इस प्रोजेक्ट का मकसद आपसी बातचीत और सूझबूझ से छोटे मामलों का निपटारा करना होगा। वहीं जो मामले आपसी समझौते से नहीं सुलझेंगे, उन्हें थाना प्रभारी तक पहुंचाया जाएगा ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके। इन मामलों को लेकर प्रोजेक्ट के तहत थाना प्रभारी से मासिक और इलाका डीएसपी के नेतृत्व में हर तीन महीने में एक बैठक होगी।एसएसपी कंवरदीप कौर का कहना है कि इस प्रयास से पुलिस और लोगों के बीच एक बेहतर तालमेल स्थापित होगा। चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने सेक्टर-18 टैगोर थिएटर में समावेश प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। इस दौरान डीजीपी प्रवीर रंजन, आइजी राजकुमार सिंह, एसएसपी कंवरदीप कौर, एसपी सिटी मृदुल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।चंडीगढ़ पुलिस के हर थाने में चार पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम बनाई है जो इस प्रकार के सत्यापन के दौरान विशेष वर्दी पहने होंगे। इसमें सफेद रंग की शर्ट, स्लेटी रंग की पैंट और लाल रंग की टोपी शामिल है। इस प्रकार की एक समर्पित टीम बनाने से पासपोर्ट समेत अन्य सत्यापन समय पर होंगे। सत्यापन के लिए थानों में गठित की गई विशेष टीम के लिए आने वाले समय में अलग से वाहन भी मुहैया कराए जाएंगे।मैनुअल पुलिसिंग छोड़ तकनीक पर निर्भर हो चुकी पुलिस को गृहमंत्री अमित शाह ने बीट रिपोर्टिंग पर जोर देने की बात कही है। देहरादून में आयोजित 49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस में विशेष तौर पर पहुंचे शाह ने चंडीगढ़ पुलिस की ई-बीट बुक सिस्टम की तारीफ करते हुए अन्य राज्यों की पुलिस को भी इस सिस्टम को अपनाने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.