प्रशासन तवी नदी में कचरा फेंकना बंद करें-मनकोटिया
उधमपुर । युवाओं के हक की आवाज बुलंद करने वाली पैंथर्स पार्टी ने सोमवार को पार्टी के राज्य प्रधान एवं पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया। मनकोटिया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासन जखैनी के आगे तवी नदी में शहर का कचरा फैंकना बंद करें जहां से पूरे शहर को पानी की सप्लाई होती है। मनकोटिया ने कहा कि इस पानी से कई तरीके की बीमारियां फैलने का डर बना रहता है और प्रशासन इस पर आंखें बंद कर कर बैठा है।
इसी के साथ मनकोटिया ने कहा कि बढ़ता नशा भी एक चिंता का विषय है जिस पर लगातार वह सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि नशा तस्करों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि शहर के गंभीर मुद्दों को प्रशासन गंभीरता से लें अथवा पैंथर्स पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर पार्टी की नीतियों को समझते हुए सैकड़ों युवाओं ने पार्टी का दामन थामा। इस दौरान संजय शर्मा, डिंपल सोनी, राठौर, सुमित, अखिल बंदराल आदि भी उपस्थित रहे।