प्रेसीडेंट कप में स्वर्ण पदक जीतने पर सिमरनजीत को खेल मंत्री सोढी ने दी मुबारकबाद

चंडीगढ़ । पंजाब के लुधियाना जिले के गांव चकर की सिमरनजीत कौर को इंडोनेशिया में संपन्न हुए 23वें प्रेसीडेटं कप अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामैंट में स्वर्ण पदक जीतने पर चौतरफा बधाइयां मिल रही हैं। भारत के मुक्केबाजी दल ने इस टूर्नामैंट में कुल सात स्वर्ण और दो रजत पदक जीते हैं, जिनमें से चार महिला मुक्केबाज हैं। पंजाब की सिमरनजीत कौर के अलावा ओलंपिक पदक विजेता एम.सी. मेरीकॉम, जमुना बोरो और मोनिका ने स्वर्ण पदक जीते। पंजाब के खेल और युवा सेवाएं एवं प्रवासी भारतीय मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने चकर गांव की सिमरनजीत कौर की इस शानदार उपलब्धि पर मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि चकर गांव की लड़कियों ने मुक्केबाजी में देश-विदेश में नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि सिमरनजीत कौर ने पिछले वर्ष विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और अब उसने प्रेसीडेंट कप में स्वर्ण पदक जीतकर फिर से राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने आशा जताई कि इस वर्ष होने वाली विश्व चैंपियनशिप और अगले वर्ष होने वाली टोक्यो ओलम्पिक खेल में भी सिमरनजीत कौर देश का नाम रोशन करेगी। राणा सोढी ने सिमरनजीत के माता-पिता, प्रशिक्षक और चकर की शेर-ए-पंजाब अकेडमी को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.