फरीदाबाद : जलभराव की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया जाम

फरीदाबाद । एनआईटी के 60 फुट पर जलभराव व पीने पानी की किल्लत को लेकर मंगलवार को लोगों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने रोड जाम कर दिया। रोड जाम कर रही महिलाओं ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि 60 फुट व उसके अंतर्गत आने वाली गलियों में प्रशासन सडक़ें तुड़वाकर नई सीवरेज लाइन डलवा रहा है परंतु पाइप लाइन डले काफी समय बीत गया, न तो जलभराव की समस्या दूर हो रही और न ही सडक़ें बनवाई जा रही, जिसके चलते उनका जीना दुश्वार हो गया। उनके पानी के कनेक्शनों में से पानी के नाम पर सीवरेज का गंदा पानी आता है, जो किसी भी यूज में नहीं होता। कमलेश ने बताया कि मामूली से बारिश होने पर 60 फुट पर करीब 2 से 4 फुट पानी भर जाता है और कई बार तो उनके घरों में पानी पहुंच जाता है। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पर्वतीया पुलिस चौकी के पुलिस कर्मचारी पहुंचे और करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद जाम खुलाया। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया गया है और जाम खुलवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.