बंगाल में भाजपा के लिये प्रचार करेंगे अभिनेता पवन सिंह

कोलकाता । भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता और गायक पवन सिंह पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए आने वाले हैं। गुरुवार को पार्टी की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी गई है। बताया गया है कि तीन मई यानी शुक्रवार को पवन सिंह कोलकाता, उत्तर 24 परगना हुगली और दक्षिण 24 परगना में पांच चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 
पार्टी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी पहली जनसभा बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में टीटागढ़ के ब्रह्म स्थान के पास सुबह 10:30 बजे होगी। यहां वे रोड शो भी करेंगे। दूसरी जनसभा हुगली के बैंडेल में होने वाली है। वहां के लीचूबागान में अपराह्न 3:00 बजे वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पवन सिंह की तीसरी जनसभा शाम 5:00 बजे हावड़ा जिले के घासबागान मैदान में जबकि चौंथी जनसभा रथतला बस स्टैंड के पास होगी। यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद वह रोड शो करेंगे। इसके बाद कोलकाता के बीडन स्ट्रीट में पांचवी जनसभा को संबोधित करेंगे। 
उल्लेखनीय है कि 42 लोकसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में कम से कम आधी सीटें जीतने के लिए भाजपा ने रणनीति बनाई है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के कई स्टार प्रचारक लगातार राज्य में जनसभायें कर रहे हैं। आगामी शनिवार को घाटाल में भाजपा उम्मीदवार भारती घोष के समर्थन में हेमा मालिनी भी चुनावी जनसभा करने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.