बंसल की विकास के मुद्दे पर किरण खेर को बहस की खुली चुनौती

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी पवन बंसल ने कहा है कि मौजूदा सांसद किरण खेर विकास के मुद्दे पर उनके साथ जहां और जब मर्जी बहस कर लें। वह बताएंगे कि उनके द्वारा लाए गए मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को किरण खेर ने कैसे रद्द करवाया। उन्होंने सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन में रविवार को आयोजित सभा को संबोधित करते यह चुनौती दी।  इस अवसर पर आम आदमी पार्टी, चंडीगढ़ के महासचिव सतीश माचाल व अन्य संगठनों के एक दर्जन से अधिक कार्यकतार्ओं ने कांग्रेस का हाथ थामा। पवन बंसल व चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी में शामिल इन लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इनको पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। छाबड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी, अन्य दलों व संगठनों के जो कार्यकर्ता आज कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उनका पार्टी में अभिनंदन है। कांग्रेस सिर्फ पार्टी न होकर एक परिवार है, जिससे जुडऩे वाले हर नए कार्यकर्ता को बनता सम्मान दिया जाएगा।

कांग्रेस में शामिल इन लोगों में आप चंडीगढ़ के महासचिव सतीश माचाल के अलावा मनीमाजरा व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह, मनीमाजरा से पार्षद का चुनाव लड़ चुके नरेन्द्र कुमार व तीनों के सहयोगी गोला पहलवान, रमन, गुरनाम सिंह, नरेश गौतम, नवाब अली, लक्की, सोनू, विक्रम ठाकुर, संजय कुमार टीटू, रजनीश पात्रा, अरुण माचाल, दीपक माचाल व नंद किशोर शामिल हैं। सेक्टर-25 निवासी डॉ. रामचंद्र व कर्म सिंह (धनास) ने कल कांग्रेस का हाथ थामा था। सतीश माचाल ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए पूरे दिल से काम किया, लेकिन वहां उनकी कद्र नहीं की गई। इसी कारण वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वह वाल्मीकि बिरादरी से हैं, जिसकी उपेक्षा की गई। उन्हें उम्मीद है कि बंसल डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड से उठती बदबू की समस्या का हल कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.