बच्चों के लिए देशभक्ति की फिल्में बनाएगी पुलिस

रायपुर । नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में बच्चों को नक्सली ब्रेनवाश (छाया) से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ की पुलिस देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में बनाएगी। यह जानकारी बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने दी है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस को यह जानकारी मिली है कि नक्सली बच्चों का ब्रेनवाश करने और अपने साथ शामिल करने के लिए अपने वीडियो बनाकर उनके मोबाइल में डाल रहे हैं। हाल ही में पुलिस को बस्तर क्षेत्र के पोटा केबिन में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के मोबाइल से नक्सलियों के वीडियो मिले हैं, जिसमें उन्हें क्षेत्रीय भाषाओं में पुलिस और मौजूदा व्यवस्था के  खिलाफ भड़काया गया है।

डॉ अभिषेक ने बताया कि पुलिस भी देशभक्ति से ओतप्रोत क्षेत्रीय हल्बी और गोंडी बोलियों में फिल्में बनाएंगे। यह फिल्में इन बोलियों के जानकार पुलिस के जवान बनाएंगे। इन लघु फिल्मों में देश भक्ति के गाने होंगे और विपरीत परिस्थितियों में रहने वाले पुलिस के जवानों के बारे में भी बताया जाएगा। इन फिल्मों को गांव के ग्रामीणों, आश्रम शाला, छात्रावासों और स्कूलों के बच्चों के मेमोरी कार्ड में डाल कर दिया जाएगा। यही नहीं रविवार और अवकाश के दिनों में स्कूली बच्चों को यह फिल्में दिखाई जाएंगी। इसका मकसद उनके मन में देश भक्ति की भावना पैदा करना और पुलिस बल के प्रति लगाव-आस्था उत्पन्न करना है।

उल्लेखनीय है कि बस्तर की क्षेत्रीय बोलियों में राष्ट्र प्रेम पैदा करने वाली फिल्म और गाने के वीडियो नहीं के बराबर है। नक्सली इसका फायदा उठाकर क्षेत्रीय बोलियों में अपने उद्देश्य के खातिर वीडियो गाने बनाकर उन्हें ग्रामीणों के मोबाइल में डाल रहे हैं। इसी का मुकाबला करने के लिए पुलिस ने यह रणनीति बनाई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना पैदा होगी और वे पुलिस बल के प्रति सकारात्मक रुख अखियर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.