भाजपा नेताओं को गांव किलोई में किसानों ने मंदिर में ही बना लिया बंधक

चंडीगढ़:रोहतक के किलोई गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख रहे भाजपा नेताओं को किसानों ने बंधक बना लिया। मंदिर में भाजपा उपाध्यक्ष पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, मेयर मनमोहन गोयल, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सतीश नांदल समेत रोहतक भाजपा के कई नेता और अनेक पदाधिकारी पहुंचे थे। बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे किसानों ने उन्हें मंदिर में ही कैद कर दिया। मौके पर डीएसपी मुख्यालय सज्जन सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। वह किसानों से बातचीत कर तालमेल बना मंदिर से बंद भाजपा नेताओं को बाहर निकालने की कोशिशों में लगे रहे।उत्तराखंड में धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूजा दर्शन समेत कई शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के हर जिले के प्रमुख शिव मंदिर में चल रहा है। किलोई के प्राचीन शिव मंदिर में कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए भाजपा के कई बड़े चेहरे पहुंचे थे।इसकी भनक किसानों को लगी तो चढूनी ग्रुप जिला अध्यक्ष राजू मकड़ौली ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर किसानों को जल्द मौके पर पहुंचने की अपील की। मैसेज मिलते ही बड़ी संख्या में किसान इकट्‌ठे हुए।

किलोई समेत आसपास के ग्रामीण भी वहां जमा हो गए।प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंदिर को चारों ओर से घेर लिया। मंदिर से बाहर जाने वाले गांव के हर रास्ते पर अवरोधक लगा दिए। लगातार किसानों की संख्या मौके पर बढ़ती जा रही थी।प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि मंदिर के अंदर बंद भाजपा के हर नेता को लोगों से यहां आने पर माफी मांगनी होगी। साथ ही ये नेता यह वायदा करेंगे की वे आइंदा जिले के किसी भी गांव में नहीं जाएंगे। इन दोनों बातों के बाद ही वे नेताओं को यहां से जाने देंगे, नहीं तो अंदर ही बंधक बने रहेंगे।गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का किसान पुरजोर विरोध कर रहे हैं। दोनों राजनीतिक पार्टियों के हर तरह के कार्यक्रमों के विरोध का किसानों ने शुरूआती दिनों से ही आह्वान किया हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक जिले के गांव किलोई में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में बीजेपी के कई बड़े चेहरे पहुंचे।खबर लिखे जाने तक भाजपा के ये नेता बंधक ही बने रहे | 

Leave a Reply

Your email address will not be published.