भाजपा ने एक बार फिर किरण खेर पर जताया भरोसा, बनाया उम्मीदवार

चंडीगढ़। भाजपा ने एक बार फिर वर्तमान सांसद किरण खेर पर भरोसा जताते हुए चंडीगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इस घोषणा के बाद से खेर के धड़े में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के खेमें में जबरदस्त मायूसी छाई हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेसियों की भी बांछें खिल गई हैं, क्योंकि दोनों पार्टियां टंडन को खेर से ज्यादा मजबूत उम्मीदवार मानकर चल रहे थे। साथ ही दोनों पार्टियां चाह रही थी कि किसी भी सूरत में टंडन को टिकट न मिले। फिलहाल टिकट की घोषणा के साथ ही खेर सबसे पहले संजय टंडन से मिलने गई। इसके बाद खेर पूर्व सांसद सतपाल जैन से मिलने के लिए उनके घरों पर पहुंची। ताकि समय रहते जरूरत के हिसाब से मान मनौवल कर लिया जाए। ध्यान रहे कि इस बार लोकसभा चुनाव-2019 में संजय टंडन और सतपाल जैन भी प्रबल दावेदार थे। यहां बताना जरूरी है कि किरण खेर ने लोकसभा-2014 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुल पनाग और कांग्रेस के पवन बंसल को करारी शिकस्त दी थी। कांग्रेस की ओर से पवन बंसल एक बार फिर किरण खेर के सामने चुनावी मैदान में हैं, जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से हरमोहन धवन भी खेर को चुनौती देने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।

साल 2014 में किरण खेर ने कांग्रेस नेता पवन बंसल को हराकर बीजेपी को यहां से जीत दिलाई थी। किरण खेर को 42.20 फीसदी मत शेयर के साथ 1,91,362 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को 26.84 फीसदी मत शेयर के साथ 1,21,720 वोट हासिल हुए थे। वहीं तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अभिनेत्री गुल पनाग रही थीं, जिन्हें 1,08,679 वोट मिले थे। इससे पहले 2009 में चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के पवन कुमार बंसल को जीत मिली थी। बंसल ने बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल जैन को 58,967 वोटों से हराया था। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 किरण खेर के लिए आसान नहीं है। क्योंकि इस बार खेर के साथ न तो मोदी वेब है और न पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन उनके साथ है। इस बार खेर के लिए कठिन परीक्षा घड़ी साबित हो सकती है। इस बीच संजय टंडन और सतपाल जैने ने किरण खेर को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी खेर को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा देगी। टंडन का दावा है कि इस बार भी खेर चुनाव जितेगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.