भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक

प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए लगाया जाएगा प्रशिक्षण शिविर
पौधरोपण व मोदी @20 कार्यक्रम किए जाएगे
बैठक में हिराक्षी को दी श्रद्धांजलि
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय कमलम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की अध्यक्षता मे आयोजित की गई जिसमे विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि बैठक में भाजपा के सभी प्रदेश पदाधिकारी तथा जिलों व मोर्चा के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।
बैठक में तय किया गया कि पार्टी के मंडल व जिला स्तर के प्रशिक्षण शिविर लगाए जा चुके हैं अब 15 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी व कार्यशैली के बारे में विभिन्न महान हस्तियों के विचारों से संकल्पित पुस्तक मोदी @20 को लोगों तक पहुंचाया जाएगा इसके लिए प्रदेश व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों तथा जिला व मोर्चा अध्यक्षों से रिपोर्ट ली व सबको विभिन्न काम पर लगाया।
पार्टी द्वारा अब मानसून का मौसम में पौधारोपण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा इसके अलावा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी जानकारी दी बैठक में कार्य बैठक में कॉर्मेल कॉन्वेंट स्कूल में 250 साल पुराना पेड़ गिरने से हुए हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा हिराक्षी को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.