भारत प्रमुख डिजिटल समाज बनने की ओर अग्रसर:मुकेश अम्बानी

मुम्बई । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने माइक्रोसॉफ्ट के फ्यूचर डिकोडेड सीईओ कॉन्क्लेव में सोमवार को कहा कि भारत एक ‘प्रमुख डिजिटल समाज’ बनने की ओर अग्रसर है। जल्द भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शुमार होगा। फ्यूचर डिकोडेड सीईओ सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए मुकेश अम्बानी ने कहा कि इस बड़े बदलाव में मोबाइल नेटवर्क का फैलाव प्रमुख भूमिका निभा रहा है। यह पहले की तुलना में अधिक तेजी से काम कर रहा है। अम्बानी ने कहा कि इसकी शुरुआत 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के डिजिटल भारत के दृष्टिकोण के साथ हुई थी। वर्तमान में देश में 38 करोड़ लोग जियो की 4जी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जियो से पहले डेटा की रफ्तार 256 केबीपीएस थी। जियो के बाद यह 21 एमबीपीएस तक पहुंच गई है। अम्बानी ने कहा कि मोबाइल ‘कनेक्टिविटी’ एक बड़ा बदलाव है। मेरे मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि हम दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होंगे। उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ इस बात पर बहस की गुंजाइश है कि यह पांच साल में होगा या दस साल में।  ट्रम्प की भारत यात्रा का उल्लेख करते हुए अम्बानी ने कहा कि आज उन्हें जो भारत दिखाई देगा, वह उनके पूर्ववर्तियों जिम्मी कार्टर, बिल क्लिंटन या बराक ओबामा ने जैसा भारत देखा है उससे भिन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.