भिवानी न्याययिक स्टाफ ने बार एसोसिएशन भिवानी को हराया 16 रनों से

ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दीं मैच चुना गया अशोक
भिवानी। आज ज़ी लिट्रा ग्राउंड में दिन- रात के हुए मैत्री टी 20 मैच में भिवानी बार एसोसिएशन व न्याययिक कर्मचारियों के बीच मैच हुआ जिसमें भिवानी न्याययिक टीम के कप्तान समेंद्र रावत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर अशोक व संजीव बिड़लान ने सटीक शुरूवात करते हुए पहले 6 ओवर में 54 रन बनाये, एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही जूडिशल टीम को बार टीम के कप्तान मुकेश गुलिया ने शानदार बोलिंग से बड़े स्कोर बनानें से रोक दिया उन्होंने 19 रन देकर 3 अहम खिलाडियों को आउट किया. जूडिशल टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाये, संजीव बिड़लान ने 32 व अशोक ने 30 रन बनाये । भिवानी बार टीम की शुरूआत बढ़िया नहीं रही 21 रन पर 3 विकेट गवा दिए गए उसके बाद पीयूष व अमित ढुल ने संभल कर खेलते हुए 5 वे विकेट के लिए 6O रन की साझेदारी निभाई, मैच के 15 वे ओवर में कप्तान समेंद्र रावत के डायरेक्ट थ्रो से पीयूष रन आउट हो गये, ये मैच का टर्निंग पॉइंट था, पीयूष ने शानदार 50 रन 32 बॉल पर बनाये, कप्तान समेंद्र रावत ने उसके बाद एक ओवर में 2 विकेट ले के मैच का रुख बदल दिया। बार की पूरी टीम 19 ओवर में 130 रनों पर आउट हो गई। मैच की पारी में अशोक, समेंद्र रावत नें 2-2 विकेट लिए, सुधीर, कृष्ण चावला व नितिन ने बढ़िया बोलिंग करने पर जूडिशल टीम कप्तान समेंद्र रावत ने टीम के प्रदर्शन पर सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं। अशोक को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दीं मैच चुना गया।मौके पर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया व सचिव संजय तंवर व हरेंद्र भी उपस्थित रहे, प्रधान सत्यजीत पिलानिया व सचिव संजय तंवर ने कहा की खेल जीवन का जरूरी हिस्सा है और वकीलों वह जूडिशल स्टाफ की दिनचर्या तनाव भरी और व्यस्त है, ऐसे खेल आपसी तालमेल बनाते है व मानसिक तनाव दूर करते है। इस अवसर पर सुरजीत सैनी, अजय यादव, अनिल साहू, राजेश आर्य, अमित ढुल, विकास नागर, विजेंदर, नरेंद्र पंघाल, मोहित राजा, राकेश, रवि अधिवक्ता खिलाड़ी व संदीप सीआईएस, कृष्ण चावला, संजीव बिड़लान, नरेश भट्ट, अशोक, अमित, सुधीर,प्रदीप सहारन,अश्विनी,विनोद, नितिन ,रामसिंह आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.