मशीनरी और आधुनिक युग में भी रक्त का कोई विकल्प नहीं-कुलभूषण गोयल

पंचकूला । मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में पंचकूला के सेक्टर 9 में स्थित स्थानीय सन्त निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 43 महिला श्रद्धालुओं सहित 250 श्रद्वालुओं ने रक्तदान किया। शिविर में पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने पहुंचकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। साथ ही निरंकारी मिशन की ओर से किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। महापौर कुलभूषण गोयल ने रक्तदाताओं को बैज लगाए और कहा कि रक्तदान करने से ना जाने कितनी अज्ञात जिंदगियां रक्तदाता बचा देते हैं। रक्तदान महादान है, क्योंकि रक्त का आज तक कोई विकल्प नहीं निकल पाया और घायल व्यक्तियों रक्त की कमी से कई बार मृत्यु हो जाती है, इसलिए हमें जिंदगी में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। महापौर ने कहा कि रक्त का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। आज के मशीनरी और आधुनिक युग में भी रक्त का कोई विकल्प नहीं निकल पाया है। सडक़ दुर्घटना में घायलों के लिए रक्त की बहुत अहमियत होती है। एक-एक बूंद रक्त कई लोगों की जिंदगी बचा सकता है। कुलभूषण गोयल ने रक्तदान करने वालों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में पंचकूला के सैक्टर-6 के नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक की 7 सदस्यीय टीम ने डॉ सरोज के नेतृत्व में तथा गर्वनमैंट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर 16 की 7 सदसीय टीम ने डॉ सिमरजीत कौर गिल के नेतृत्व में रक्त के यूनिट एकत्रित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.