मऊ हिंसा में डीआईजी आजमगढ़ मनोज तिवारी हटाए गए

जे रवीन्द्र गौड़ को आजमगढ़ रेंज का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया

लखनऊ । मऊ में भड़की हिंसा को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ को शासन ने हटा दिया है। उनकी जगह पर जे रवीन्द्र गौड़ को पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है।  एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के जनपद की राजधानी लखनऊ के बाद मऊ में सोमवार को हिंसा भड़की। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम ही सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें नहीं तो खुद कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मुख्यमंत्री ने कई जिलों के डीएम और पुलिस कप्तान को फटकार लगाई। मऊ में किस तरह के हालात है, इसकी जानकारी वहां के डीएम और एसपी से ली और कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाये।
जब मुख्यमंत्री को पता चला कि आजमगढ़ पुलिस महानिरीक्षक मनोज तिवारी छुट्टी पर हैं तो उन्होंने फौरन उन्हें वहां से हटाने के निर्देश दिए। मंगलवार को शासन ने डीआईजी मनोज तिवारी को हटाते हुए उनकी जगह पर जे रवीन्द्र गौड़ को नया डीआईजी बनाया है। मऊ आजमगढ़ रेंज में आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.