मनीमाजरा मुजद्दीदी एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा लगाया गया आज रक्तदान शिविर

चंडीगढ़ । आज मनीमाजरा मदरसे में रक्तदान कैंप लगाया गया जिसमें लगभग 52 युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया मौलाना इमरान  ने बताया की मनीमाजरा मदरसे में लगभग 18 साल से हर साल कैंप लगाया जाता है यह कैंप मौलाना शकील अहमद कासमी की सर सरपरस्ती में लगाया जाता है समाजसेवी इमरान मंसूरी ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा लोक भलाई के काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं व कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी है। सामाजिक संस्थाएं इसके लिए आगे आएं कोरोना की वजह से अभी भी कुछ लोग घर से निकलते हुए डरते है। इस तरह से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि मास्क लगाकर शारीरिक दूरी की पालना करते हुए आसानी से रक्तदान किया जा सकता है। वैक्सीन लगने पर 14 दिन बाद रक्त  दे सकते हैं शिविर में सहयोग करने वालों में नोमान कादरी डॉक्टर खालिद नदीम जावेद अहमद दिलशाद अहमद आजाद राणा सलमान मुजद्दीदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.