मल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशन

पंचकूला। राधी देवी अमरावती पॉलीक्लिनिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में वीरवार को फ्री मल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप और  आंखों के निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ पंचकूला के मेयर राधी देवी अमरावती पॉलीक्लिनिक के एमडी कुलभूषण गोयल और अंजू गाोयल ने किया। कैंप में 270 लोगों की जांच की गई। यह कैंप जाने-माने प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय अमरनाथ अग्रवाल जी की धर्मपत्नी देवीवत्ती अग्रवाल जी की 15वीं पुण्यतिथि पर सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक चला। कुलभूषण गोयल ने बताया कि अमरावती अस्पताल सेक्टर 2 पिंजौर कालका अर्बन कंपलेक्स अमरावती एंक्लेव में लगने वाले इस चेकअप कैंप में सभी प्रकार के रोगों का निशुल्क चेकअप किया गया। जिसमें विभिन्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा जांच की गई। कैंप में मेडिसन के डॉ. रामेश्वर चंद्र ने 53 लोगों की जांच की। आंखों के डॉ. बक्शी गुप्ता ने 101 मरीज, पेट्रियोटिक्स डॉ. डेजी बंसल ने 10, ऑर्थोपेडिशियन डा. विवेक भाटिया ने 32, ईएनटी डा. आभा सिंगला ने 30, फिजियोथैरेपिस्ट डा. किरण वेद, स्किन स्पेशलिस्ट डा. रजत मेहता द्वारा 27 मरीजों की जांच की गई। इस दौरान आंखों के मोतियाबिंद की जांच के बाद 20 लोगों के मुफ्त ऑपरेशन किए गए। कुलभूषण गोयल ने सभी डाक्टरों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मरीजों ने राधी देवी अमरावती पॉलीक्लिनिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.