महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव की तैयारियां जोरों पर, मेयर कुलभूषण गोयल को दिया निमंत्रण

पंचकूला । समस्त अग्रवाल समाज पंचकूला की ओर से 7 से 10 अक्टूबर तक महाराजा अग्रसेन जयंती 10 अक्टूबर अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में मनाई जाएगी। यह जयंती में विभिन्न संस्थाएं मिलकर मनाएंगी। रविवार को विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मेयर कुलभूषण गोयल के निवास पर पहुंचकर उन्हें कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया। कुलभूषण गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, क्योंकि 8 संस्थाएं मिलकर पहली बार कार्यक्रम कर रही हैं। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के संयोजक अमित जिंदल, सदस्य कुसुम कुमार गुप्ता, कैलाश मित्तल, बृजलाल गर्ग, अशोक जिंदल मौजूद रहे। अमित जिंदल और कुसुम कुमार गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी का 5145 वां जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यातिथि, मेयर कुलभूषण गोयल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग विशेष अतिथि होंगे।महाराजा अग्रसेन चौंक पर 7 अक्टूबर को सुबह 9 बजे हवन, प्रात: 10 बजे ध्वजारोहण होगा और उसके बाद भंडारा भंडारा का आयोजन होगा। 9 अक्टूबर को शोभा यात्रा सेक्टर 7 मार्केट से शुरु होकर विभिन्न सेक्टरों से होकर सेक्टर 16 भवन में संपन्न होगी। महाराजा अग्रसेन और मां माधवी का रथ होगा। शोभा यात्रा के समापन के बाद लंगर होगा। 10 अक्टूबर को महाराजा अग्रेसन जयंती धूमधाम से मनाएंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। तेजपाल गुप्ता और कुसुम कुमार गुप्ता ने बताया कि 75 वर्ष से उपर 5 वरिष्ठ नागरिक जोकि समाज में अपना योगदान देते हुए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, को सम्मानित किया जाएगा। मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। सामाजिक कार्यों में जुटे स्टाफ को सम्मानित करेंगे। अग्रवाल महिला विंग की ओर से डांडिया खेला जाएगा। यह कार्यक्रम अग्रवाल सभा (रजि.) पंचकूला, महाराजा अग्रसेन चैरीटेबल ट्रस्ट (रजि.) पंचकूला, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, पंचकूला, महाराजा अग्रसेन वैलफेयर ट्रस्ट (रजि.) पंचकूला, अग्रवाल हेल्पलाईन (रजि.) पंचकूला, अग्रवाल जन आयोग्य ट्रस्ट (रजि.) पंचकूला, अग्रवाल विकास ट्रस्ट (रजि.) पंचकूला, अग्र क्रांति मंच, पंचकूला, अग्रवाल वैश्य समाज सभा (रजि.) पंचकूला मिलकर मना रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.