मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2020 के तीसरे दिन लॉन्च की एसयूवी इग्निस

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 के तीसरे दिन भारत चरण (बीएस)-छह के अनुकूल पेट्रोल इंजन वाला नया कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) इग्निस को लॉन्च किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केनिचि आयुकावा ने एसयूवी इग्निस के लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि मारुति सुजुकी के नेक्सा पोर्टफोलियो में इग्निस का खास स्थान है। इग्निस को चलाने में आसानी तथा जगह की उपलब्धता को लेकर सराहा गया है। हमें भरोसा है कि एसयूवी की तरह डिजायन तथा अंदर में जगह के कारण नयी इग्निस उपभोक्ताओं को बहुत पसंद आएगी। उन्‍होंने कहा कि नई इग्सनिस 17.78 सेंटीमीटर का स्मार्टप्ले स्टूडियो, क्लाउड से जोड़े जाने में सक्षम इंफोटेनमेंट प्रणाली, ट्रैफिक का ताजा हाल बताने, आवाज की पहचान करने, चालक को सुरक्षा के प्रति सचेत करते रहने जैसे कई अन्य फीचर के साथ लॉन्च की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.