ऑटो एक्सपो 2020 के तीसरे दिन एमजी मोटर ने लॉन्च की ग्लोस्टर और जी10

ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली । ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 के तीसरे दिन शुक्रवार को ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी एमजी मोटर इंडिया लिमिटेड ने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्लोस्टर और बहुद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) जी10 को लॉन्च किया। एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने एस्यूवी ग्लोस्टर की लॉन्चिंग पर कहा कि ग्लोस्टर और जी10 को उतारकर हम लग्जरी एसयूवी और एमपीवी श्रेणी में प्रवेश कर जाएंगे। हमें विश्वास है कि सर्वश्रेष्ठ फीचरों, विशेषताओं तथा प्रदर्शन के दम पर ग्लोस्टर लग्जरी एसयूवी श्रेणी में नया मानदंड स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि साथ में जी10 भी इसका अनुसरण करेगा। जी10 को अभी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पश्चिम एशियाई देशों, दक्षिणी अमेरिकी देशों और आसियान देशों में बेचा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि एमजी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में अब तक हैचबैक, सेडान और यूटिलिटी व्हीकल श्रेणियों में 14 उन्नत मॉडलों को प्रदर्शित कर चुकी है। एमजी मोटर (मॉरिस गैरेज) एक ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी है जिसका मुख्यालय लोंगब्रिज, बर्मिंघम, इंग्लैंड में है। यह एसएआईसी मोटर यूके की एक सहायक कंपनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.