मुसलाधार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, कच्चे मकान गिरने से 1 बच्चे की मौत 2 घायल
उधमपुर । गत दिन से जारी मुसलाधार बारिश के कारण पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया। जहां एक तरफ भारी बारिश के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के मोड़ क्षेत्र में भारी भूस्खलन होने के कारण बंद हो गया तो वहीं दूसरी ओर शहर के विभिन्न स्थानों पर कई कच्चे मकान गिरने से एक बच्चे की मृत्यु हो गई जबकि मां बेटी घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल उधमपुर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गत दिन से जारी भारी बारिश के कारण उधमपुर से करीब 13 किलोमीटर दूर स्थित मोड़ क्षेत्र में भारी भूस्खलन हो जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग गाडियों की आवाजाही के लिए बंद हो गया। इससे वहां पर गाडियों की काफी लंबी कतारें लग गई। वहीं मार्ग बंद होने के कारण इसका असर अमरनाथ यात्रा पर भी देखने को मिला जोकि आज के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं हाइवे अथारिटी मार्ग को खोलने के लिए बुलडोजर तथा अन्य मशीनें लगाकर मलवे को साफ करने में जुटी हुई है ताकि मार्ग को जल्द से जल्द खोला जाए। दूसरी ओर भारी बारिश ने उधमपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है। जहां शहर के साथ लगते मेलडी क्षेत्र में एक कच्चा मकान गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं जोकि मां बेटी थी घायल हो गई। मारे गए बच्चे की पहचान पवन कुमार पुत्र जीवन लाल उम्र 8 वर्ष बताई गई है। वहीं घायल हुई मां-बेटी की पहचान सुनीता देवी पुत्री बेली राम आयु 13 वर्ष, चंचला देवी पत्नी बेली राम उम्र 33 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। इन दोनों मां-बेटी को जिला अस्पताल उधमपुर में भर्ती करवाया गया है। वहीं उधमपुर में इसके अतिरिक्त आधा दर्जन मकान गिर गए हैं। दो मकान चन्नी मोड में भी गिरे हैं। वहीं एयर फोर्स के पास भारी जलभराव होने से वहां स्थित सड़क टूट गई। जिससे लोगों का पैदल चलना कठिन हो गया है। सतैनी में भी भारी जलभराव हुआ है। वहां पर लोगों ने जिला प्रशासन के विरूद्ध प्रदर्शन किया। क्योंकि वहां पर अधिकांश घरों व दुकानों में पानी घुस आया है। इस प्रदर्शन के कारण वहां पर वाहनों का जाम लगा रहा।भारी वर्षा के कारण उधमपुर-घोरडी मार्ग, उधमपुर-पंचैरी मार्ग पर यातयात ठप्प हो गया है। उधमपुर-चिनैनी भी रास्ता बंद हो गया जिससे सैंकडों लोग फंसे पडे़ हैं। दोपहर उपरांत बारिश रूकने पर लोगों ने कुछ राहत की सांस ली।