मोहाली में पशुओं की मौत पर गंभीर हुई सरकार, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : बाजवा

चंडीगढ़ । पंजाब के पशु और मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा ने मोहाली जिला के गावों में बड़ी संख्या में पशुओं के मरने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। मंत्री ने सोमवार को यहां कहा कि इस तरह की घटनाओं की चल रही जांच में उनके विभाग की कोई कोताही सामने आई तो जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पशु पालकों व डेयरी फार्म चला रहे किसानों को अपील की है कि वह अपने पशुओं की खुराक का ख्याल रखें। बाजवा ने पशु पालकों को सलाह दी कि वह अपने पशुओं को गुरु अंगद देव वैटेनरी यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की परामर्श के अनुसार ही चारा और खुराक दें और होटलों-ढाबों से बचा-खुचा खाना खिलाने से गुरेज़ करें। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पशुओं की खुराक का ख़ास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में चारे और अन्य खाद्य पदार्थों को जल्दी फफूंद लग जाती है, जो पशुओं की जान के लिए खतरा बन सकती है। इस दौरान पशु पालन विभाग के निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने पशु पालकों को पशुओं के दाने और फीड को नमी से बचाकर रखने की सलाह दी है, क्योंकि नमी से खुराक में माइकोटोक्सिन (फफूंद) पैदा हो जाती है, जो पशुओं के लिए घातक साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.