यमुनानगर : स्वास्थ कर्मचारियों ने ड्यूटी रोस्टर की जलायी प्रतियाँ,शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन

यमुनानगर । आरटीएस में ड्राइवरों व ईएमटी कर्मचारियों से ज़बरन 12-12 घंटो की ड्यूटी करवाना यह श्रम क़ानून के नियमों का भी उल्लंघन है और शोषण भी है। यह कहना था स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश के प्रधान विजय कम्बोज का । उन्होंने नागरिक हस्पताल के बाहर ड्यूटी रोस्टर की प्रतियां जलाते हुए स्वास्थ विभाग और सरकार के खिलाफ कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ नारेबाजी भी की। स्वास्थ्य विभाग का यह तुगलकी फरमान का हम विरोध करते है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल के निवास पर अपने संघ कर्मचारियों के साथ जाकर एक ज्ञापन भी सौंपा और मांग की कि हमारी ड्यूटी 8 घंटे की कि जाए व सप्ताह में एक दिन का अवकाश भी निश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.