यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, उपमुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो गयी। सुबह की पाली में हाईस्कूल विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बिना तनाव के प्रश्न पत्रों का उत्तर देने की सलाह दी है। वहीं उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य ने भी शुभकामनाएं दी हैं। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सुबह माध्यमिक शिक्षा परिषद शिविर कार्यालय, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा 2020 की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हेतु स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह ट्वीट किया‘ प्यारे युवा मित्रों, आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। आप सबने वर्ष भर मेहनत और लगन से पढ़ाई की है। आत्मविश्वास के साथ प्रसन्न चित्त से प्रश्नों के उत्तर बिना तनाव के दीजियेगा। मुझे विश्वास है मेहनत रंग लाएगी और सफलता आपके कदम चूमेगी। सभी को आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया ‘माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं परीक्षाएं आज से प्रारम्भ हो गयी हैं। आप सभी इस परीक्षा में पूर्ण आत्म विश्वास और एकाग्रता से परिणामों के बारे में चिंता किये बिना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। मैं ईश्वर से सभी बच्चों के सफल होने की कामना करता हूं।

56,07,118 विद्यार्थी हो रहे शामिल: पूरे प्रदेश के 27397 विद्यलयों से 5516787 संस्थागत परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 3001960 विद्यार्थी हाई स्कूल के तथा 2514827 विद्यार्थी इंटरमीडिएट के हैं। इसके अलावा 90331 परीक्षार्थी व्यक्तिगत पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के 20647 तथा इंटरमीडिएट के 69684 परीक्षार्थी शामिल हैं। इस वर्ष संस्थागत और व्यक्ति मिलाकर कुल 5607118 परीक्षार्थियों के लिए कुल 7784 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यह पिछले साल बनाये गये 8354 केंद्रों की अपेक्षा 570 परीक्षा केन्द्र कम हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.