राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी महावीर जयंती की बधाई

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई दी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, महावीर जयंती के शुभ अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को, मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सत्य, अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह की भगवान महावीर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। मेरी कामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि का संचार करे। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि महावीर जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान महावीर, इस संसार में जन्म लेने वाले सबसे तेजस्वी और मूर्धन्य अध्यात्मिक गुरुओं में से थे। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए कहा कि इस भयावह चुनौती के सामने हम एक रहें तथा न सिर्फ स्वयं की बल्कि अखिल विश्व की रक्षा करें, उसे निरापद बनाएं।नायडू ने कहा, ‘आइए हम इस संकट के दुष्प्रभावों से बचने और उबरने में, उन लोगों की सेवा सहायता करें जो हमसे कम भाग्यशाली रहे हैं। आइए हम बंधुत्व और मानवता का संदेश फैलाएं। दया और करुणा द्वारा भगवान महावीर के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा और आस्था व्यक्त करें।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा सभी देशवासियों को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। सत्य, अहिंसा, त्याग और तपस्या पर आधारित उनका जीवन हर किसी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.