राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चंडीगढ़ की ओर से मनीमाजरा सिविल हस्पताल में आज अहम बैठक बुलाई गई

चंडीगढ़ । मनीमाजरा सिविल हॉस्पिटल में आज टीवी को चंडीगढ़ से जड़ से खत्म करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई जिसमें  अवेयरनेस कैंप लगाने का आह्वान भी किया गया। हॉस्पिटल के अंतर्गत आते हैं सभी वार्ड से नगर निगम पार्षदों को बुलाया गया जिसमें सभी पार्षदों से मनीमाजरा हॉस्पिटल की डॉक्टरों की टीम ने इस अभियान में पार्षदों से जोड़कर चंडीगढ़ को टीबी मुक्त करने के लिए अनुरोध किया। डॉ राणा ने बताया कि टीवी पेशेंट को हर माह मुफ्त दवाई के साथ-साथ ₹500 दिए जा रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति किसी टीवी मरीज के इलाज में सहायता करता है व पता बताता है तो उसे भी ₹500 हर महा दिए जाएंगे और अगर कोई व्यक्ति अपने घर या दुकान पर टीवी के मरीजों की दवाइयां रखकर मरीजों को रोज खिलाता है तो हर मरीज पर ₹1000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इमरान मंसूरी ने मनीमाजरा अस्पताल के डॉक्टरों से अनुरोध किया की मनीमाजरा की नालियों में जो मच्छरों के लारवा पैदा हो जाते हैं उनको खत्म करने के लिए नालियों में दवाइयों का छिड़काव किया जाए जिससे बीमारियों को रोका जा सके। पार्षद दर्शना रानी ने इन सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। किए जा रहे कार्यों की सराहना की इस मीटिंग में डॉ राणा डॉक्टर परमिंदर सिंह, डॉ मोनिका, डॉ सीमा, डॉ गीता, व  वार्ड नंबर 4 से पार्षद सुमन, वार्ड नंबर पार्षद 5 से दर्शना रानी, वार्ड नंबर 8 से पार्षद जगजीत सिंह, इमरान मंसूरी चंदन बब्बर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.