रोडवेज का निजीकरण करने पर अड़ी सरकार : सरबत पूनियां

फतेहाबाद । हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को बस स्टैण्ड प्रांगण में नागरिक सम्मेलन आयोजित किया गया। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के वरिष्ठ नेता सरबत सिंह पूनिया ने कहा किलोमीटर स्कीम रद्द करने पर ही आन्दोलन रूकेगा। उन्होंने 510 प्राइवेट बसें ठेके पर लेने का टेंडर रद्द होने को कर्मचारियों व जनता के संघर्ष की जीत बताया और कहा कि 190 बसों के टेंडर रद्द करने व किलोमीटर स्कीम रद्द करवाने के लिए आन्दोलन जारी रहेगा। आज फतेहाबाद में हुए नागरिक सम्मेलन में छात्र-छात्राओं व ग्रामीण जनता के प्रतिनिधियों ने कहा कि जब जनता की मांग नहीं तो सरकार हरियाणा रोडवेज का निजीकरण करने पर क्यों अड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार की निजीकरण की नीतियों व दमनकारी नीतियों के खिलाफ  हुए नागरिक सम्मेलन में आम जनता व छात्र-छात्राओं के अलावा ट्रेड यूनियन व जन संगठनों के नेताओं व आम जनता का सहयोग लेकर हरियाणा रोडवेज विभाग को बचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.