लायंस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा समां

डेराबस्सी। डेराबस्सी लायंस क्लब द्वारा परिवार मिलन के तहत ग्लोबल विजडम इंटरनेशनल स्कूल में संगीत की शाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। इस संगीत की शाम में जीरकपुर और डेराबस्सी के कलाकारों ने अपनी आवाज में गीत गाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मैं प्रवीण विज और निखिल विज `ऐ मालिक तेरे बंदे हम `गीत से की। इसके बाद रानी सुमन ने बेचारा दिल क्या करे गीत गाया। जीरकपुर से आए हुए कलाकारों ने जिनमें योग माया ने अपनी मधुर आवाज में गीत गाया। वासुदेव गोस्वामी द्वारा गाई हुई गजल प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है खूब सराहा गया। निखिल विज और शिखा विज ने भी गीत गाया। इसके अलावा मोनू कौशिक ने भी अपनी मधुर आवाज में एक ग़ज़ल गाई। राजीव झिंगरन ने किशोर कुमार के गीत को जब गाया तो हाल तालियों से गूंज उठा। सुनीता सतीजा द्वारा रेशमा की आवाज में गाया हुआ गीत लंबी जुदाई काबिले तारीफ था। बृज महाजन ने अपनी मधुर आवाज में एक पुराना फिल्मी गीत गाया। साथ ही डेराबस्सी से शकील ने जब अपना गीत गाया तो लोगों ने खड़े होकर और तालियां में बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की एंकरिंग शिखा विज और बृज महाजन द्वारा की गई।

लायंस क्लब द्वारा आयोजित इस संगीतमय शाम का आए हुए लोगों ने खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर बोलते हुए लायंस क्लब के प्रधान डॉ बरखा राम ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे पॉजिटिविटी आती है। कार्यक्रम में गुरदीप सिंह चाहल, रमेश राणा, नितिन जिंदल, सनत भारद्वाज, सोमनाथ शर्मा, राजेश कुमार सैदा , बलकार सिंह, संजीव सेठी और ब्रिज महाजन उपस्थित थे।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published.