लोहरदगा में आज गरजेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को झारखंड के लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश के खीरी लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा करेंगे। उनके अलावा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का आज से उत्तर प्रदेश का तीन दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है। उल्लेखनीय है कि लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में 12 लाख 34 हजार 285 मतदाता हैं। जनजातीय आरक्षित सीट है और यहां से केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत भाजपा के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस और भाजपा के बीच हमेशा से इस लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर होती रही है।
फिलहाल, आज बुधवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। पीएम की सुरक्षा में 09 एसपी, 05 प्रशिक्षु एसपी और 47 डीएसपी के साथ 4000 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी 11 बजे बीएस कॉलेज स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। चुनावी सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा तीनों उम्मीदवार सुदर्शन भगत, सुनील सिंह और बीडी राम भी मौजूद रहेंगे। उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश के खीरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जफर अली नकवी के समर्थन में शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के साथ पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.