विजय राणा भाजपा से फिर कांग्रेस में

चंडीगढ। लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल 26 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने खुद यह जानकारी आज कांग्रेस भवन सेक्टर-35 में पत्रकारों को दी। उनके अनुसार वह जल्दी ही अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे।  उधर, कांग्रेस भवन में सोमवार को ही आयोजित एक समारोह में विजय सिंह राणा (बुड़ैल वासी) भाजपा छोडक़र पुन: कांग्रेस में शामिल हो गए। वह दो बार चंडीगढ़ नगर निगम के डिप्टी मेयर रह चुके हैं। जब बंसल व चंडीगढ़ कांग्रेस प्रधान प्रदीप छाबड़ा उन्हें औपचारिक रूप से पुन: कांग्रेस में शामिल कर रहे थे, उस समय पंडित मंत्रोच्चारण कर रहे थे और कई बार शंखनाद किया गया। बंसल व छाबड़ा ने कांग्रेस में शामिल होने पर गले में हार व पार्टी स्कार्फ डालकर उनका स्वागत किया। उनके साथ मेहरबान ने भी कांग्रेस का हाथ थामा।

निगम में विपक्ष के नेता देवेन्द्र सिंह बबला ने इस अवसर पर कहा कि आज पवन बंसल की जीत का शंख बज गया है।  बंसल ने इस अवसर पर कहा कि विजय राणा कि माता कश्मीरी देवी भी निगम की सीनियर डिप्टी मेयर रह चुकी हैं और उनका छोटा भाई राणा करणबीर भी कांग्रेस के लिए बहुत काम करते हैं। इस चुनाव में सफल होने पर बुड़ैल व मनीमाजरा में खूब विकास करवाया जाएगा। प्रदीप छाबड़ा ने राणा का अभिनंदन करते हुए कहा कि राणा परिवार शुरू से ही कांग्रेसी है। इस परिवार व इनके साथ कांग्रेस में आए सभी लोगों को पार्टी में बढ़-चढक़र सम्मान दिया जाएगा। विजय सिंह राणा ने कहा कि वह बुड़ैल से 80 प्रतिशत मतदान पवन बंसल के लिए करवाएंगे। साथ ही उन्होंने बंसल से मांग की कि जब वह दोबारा मंत्री बनें तो बुड़ैल का विकास पहल के आधार पर करें। इस अवसर पर पूर्व मेयर सुभाष चावला,सीनियर काग्रेंसी नेता संदीप भारद्वाज,भुपिंदर सिंह बडहेड़ी और जगजीत सिंह गोरा कंग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.