विदेशी बाजार में एडीबी बेचेगा नेपाली बॉन्ड

काठमांडू । नेपाली की ढांचागत परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) विदेशी बाजार में पचास करोड़ डॉलर का नेपाली बांड जारी करने की योजना बना रहा है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय मंत्री युवराज खटिवाड़ा के निवेदन पर मनीला स्थित बहुपक्षीय उधार देने वाले संस्था ने इस संबंध में रुचि जाहिर की है।

मंत्री ने बैंक को बताया कि बॉन्ड को जारी करने का मुद्दे को अब जल्द सुलझा लेना चाहिए। नेपाल को दीर्घकालिक निवेश के लिए पूंजी की आवश्यकता है। पर जब तक ऋण राशि के मुद्दे को सुलझा नहीं लिया जाता है, तब तक घरेलू बाजार में एक भी बॉन्ड बेचा नहीं जा सकता है। उन्होंने यह बात एशियाई विकास बैंक के रोकड़िया प्रशाखा के सदस्यों के साथ की गई बैठक के दौरान कही।

इस निवेदन के बाद एडीबी के कोषाध्यक्ष एडीबी के कोष्पाध्यक्ष पियरे वान पेंटाघेम ने बताया कि वह पूंजी बाजारों में नेपाली बांड को पूंजी बाजार में जारी करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे बैंक के गैर सरकारी सेवाओं को मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.