282 अंक लुढ़ककर लाल निशान में है सेंसेक्स

मुंबई । यह सप्ताह शेयर बाजार और निवेशकों के लिए निराशाजनक साबित हुआ है। बुधवार को कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 281.87 अंक लुढ़ककर लाल निशान में चला गया है। मंगलवार, 7 मई को भी शेयर बाजार 323.71 अंक या 0.84 प्रतिशत गिरा था, जबकि सोमवार को 362.92 अंक लुढ़का था। बुधवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 38244.18 अंकों पर खुला और 38248.57 अंक की छलांग लगाने के बाद 37981.64 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी भी -91.90 अंक या -0.80 प्रतिशत लुढ़ककर 11,406.00 अंक पर नजर आ रहा है। 

                      फिलहाल एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स 37,994.76 अंक पर लाल निशान में नजर आ रहा है। इसमें -281.87 अंक या -0.74 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है। इसी तरह, एस एंड पी बीएसई 100 इंडेक्स 11,511.71 अंक (-95.98 अंक या -0.83 फीसदी), एस एंड पी बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 14,380.03 अंक (-142.66 अंक या -0.98 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 14,180.87 अंक (-120.94 अंक या -0.85 फीसदी) और एस एंड पी बीएसई 200 इंडेक्स 4,765.87 अंक (-41.14 अंक या -0.86 फीसदी) पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी फिलहाल -91.90 अंक या -0.80 प्रतिशत लुढ़ककर 11,406.00 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की 10 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जबकि 39 कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही हैं। 

                        उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सेक्टोरल सूचकांकों में बिकवाली का दबाव रहा था। बीएसई के सेंसेक्स में आईटी सेक्टर की कंपनियां 0.19 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 0.19 प्रतिशत और कंज्युमर ड्युरेबल्स सेक्टर की कंपनी में केवल 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त  दर्ज हो पाई थी। सबसे ज्यादा नुकसान टेलिकॉम और एनर्जी सेक्टर की कंपनियों को हुआ। टेलिकॉम सेक्टर 2.44 प्रतिशत और एनर्जी सेक्टर 2.23 प्रतिशत तक लुढ़का था, जबकि ऑइल एंड गैस 1.36 प्रतिशत, रियल्टी 1.32 प्रतिशत, मेटल 1.25 प्रतिशत और बैंकेक्स 1.25 प्रतिशत तक की गिरावट में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.