शिक्षा मंत्री ने 23 लाभार्थियों को तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र दिए

चंडीगढ़। शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने 23 लाभार्थियों को तरस के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए। इनमें 7 क्लर्क, 4 एस.एल.ए., 9 सेवादार और 3 चौकीदार शामिल हैं। आज पंजाब भवन में शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र देते समय लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान जी द्वारा विभाग द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आप सबको विभाग में कार्य करने का यह मौका आप के परिवार की दिवंगत सख्शियत के कारण विभागीय नियमों के अनुसार बहुत कम समय के अंदर ही मिला है। दिवंगत पारिवारिक मैंबर का कमी तो पूरी नहीं हो सकती परन्तु विभाग द्वारा कम समय के अंदर यह नियुक्ति पत्र देकर परिवारों को मदद देने की विनम्र कोशिश की गई है। उन्होंने इस मौके पर नव नियुक्त हुए कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य और तंदुरुस्त जीवन के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर तरस के आधार पर नौकरी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों और उनके साथ आए सरप्रस्तों ने शिक्षा मंत्री मीत हेयर और पंजाब सरकार का बहुत ही कम समय में नौकरी देने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा पंजाब प्रदीप कुमार अग्रवाल, डी.पी.आई. (सेकंडरी शिक्षा), एस.सी.ई.आर.टी. के डायरेक्टर मनिन्दर सिंह सरकारिया और डिप्टी स्टेट प्रोजैक्ट डायरेक्टर गुरजीत सिंह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.