शेयर बाजार सतर्क, यूपीएल ने 170 करोड़ का टर्नओवर किया

मुंबई । कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए सतर्कता भरा दिखाई दे रहा है। आम निवेशकों के साथ ही संस्थागत निवेशक भी सतर्क होकर बाजार में कारोबार कर रहे हैं। कारोबारी लिहाज से यूपीएल ने 170.77 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा टर्नओवर पूरा किया है। कॉर्पोरेशन बैंक के शेयर्स 8.67 फीसदी और टेक महिंद्रा कंपनी के शेयर्स में 1.61 फीसदी की तेजी आई है तो वहीं इंडसइंड बैंक के शेयर -2.56 फीसदी और कॉक्स किंग्स के शेयर्स -10.00 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं। 

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन टेक महिंद्रा कंपनी के शेयर्स सबसे ज्यादा उछाल हासिल कर पाए हैं। कंपनी के शेयर्स के दाम में फिलहाल 1.61 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है, जबकि लॉर्सन एंड टुब्रो के शेयर्स 0.99 फीसदी, एचसीएल टेक के शेयर 0.93 फीसदी, मारुति के शेयर्स 0.68 फीसदी और इन्फी के शेयर्स में 0.60 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। हालांकि  तेल और गैस सेक्टर की कंपनी ओएनजीसी के शेयर में -1.06 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जबकि येस बैंक -1.25 फीसदी, टाटा स्टील -1.27 फीसदी, वीईडीएल -1.55 फीसदी और इंडसइंड बैंक -2.56 फीसदी तक कमजोर हो चुके हैं। 
समूह ए की कंपनियों में कॉर्पोरेशन बैंक के शेयर्स 8.67 फीसदी, ईआईडी पैरी के शेयर्स 7.89 फीसदी, यूनियन बैंक के शेयर्स 6.58 फीसदी, यूको बैंक के शेयर्स 6.55 फीसदी, सेंट्रल बैंक के शेयर्स 6.23 फीसदी, लिंडे इंडिया के शेयर्स 6.20 फीसदी, डीबीएल के शेयर्स 6.04 फीसदी, जीआईसीआरई के शेयर्स 5.48 फीसदी, जूबिलेंट के शेयर्स 5.00 फीसदी और इंडियाबुल्स इंटी के शेयर्स 5.00 फीसदी की उछाल के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी तरह, समूह ए की कंपनियों में शामिल प्रेस्टिज के शेयर -3.16 फीसदी, इंफो एज इंडिया के शेयर्स -3.75 फीसदी, शोभा के शेयर्स -4.37 फीसदी, दीपक फर्टिलाइजर के शेयर्स -4.75 फीसदी, श्रीराम सिटी के शेयर्स -4.88 फीसदी, सुजलॉन के शेयर्स -5.78 फीसदी, आईएफसीआई के शेयर्स -6.31 फीसदी, डीएचएफएल के शेयर्स -7.34 फीसदी, जैन इरीगेशन के शेयर्स -7.78 फीसदी और कॉक्स किंग्स के शेयर्स -10.00 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं।  
कारोबारी टर्नओवर के हिसाब से एसबीआई ने 10.43 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जबकि आरआईएल ने अब तक के कारोबार के दौरान 11.97 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया है। टाटा स्टील ने भी अब तक 11.22 करोड़ रुपये, मारुति ने 12.62 करोड़ रुपय़े और येस बैंक ने 17.37 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया है। ग्रुप ए की कंपनियों में शामिल  रिलायंस कैपिटल ने 22.58 करोड़ रुपये, पिडिलाइट ने 12.80 करोड़ रुपये, रिलायंस इन्फ्रा ने 18.32 करोड़ रुपये, डीएचएफएल ने 15.87 करोड़ रुपये, यूपीएल ने 170.77 करोड़ रुपये, अदानी पॉवर ने 18.19 करोड़ रुपये और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनैंस ने 24.00 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.