ईडी को मिली बड़ी कामयाबी, नीरव मोदी और उसकी बहन के चार बैंक अकाउंट स्विट्जरलैंड में फ्रीज

नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) घोटाले के आरोपित नीरव मोदी को एक और झटका लगा है। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसकी बहन के चार बैंक अकाउंट को स्विट्जरलैंड में फ्रीज कर दिया गया है, जहां नीरव मोदी और उसकी बहन के करीब छह मिलियन डॉलर रुपये जमा हैं। नीरव पर की गई इस कार्रवाई से प्रर्वतन निदेशालय(ईडी) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

13,700 करोड़ रुपये का चूना लगाकर विदेश भागा है नीरव मोदीदेश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले जिसमें पीएनबी को 13,700  करोड़ रुपये का चूना लगाकर विदेश भागने वाला नीरव मोदी इस वक्त ब्रिटेन की जेल में बद है। नीरव को लंदन में गिरफ्तार किया गया था। भगोड़े हीरा कारोबारी को वीडियो लिंक के जरिए गुरुवार को जेल से लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में नियमित हिरासत पर सुनवाई के लिए भी पेश किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.