श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में पधारे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता

श्री राम लीला मैदान में 4 वर्षों बाद श्रीराम लीला कमेटी रजिस्टर नंबर 812 ने आयोजित किया कार्यक्रम*

डेराबस्सी । बीती रात धार्मिक भजनों के बोलों पर आधारित विभिन्न डांस एकेडमी के कलाकारों ने नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया! डेराबस्सी की युग शर्मा डांस एकेडमी, स्टार डांस एकेडमी और     मुव एंड ग्रो  डांस अकेडमी के कलाकारों ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया  ! इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण यह रहा के सैकड़ों की संख्या में नगर निवासी पहुंचे और सबने करोना नियमों की पालना करते हुए मास्क बांधा, सैनिटाइजर से हाथ साफ किए और समाजिक दूरी बनाकर के धरती पर बैठ कर इस कार्यक्रम का आनंद उठाया ! संस्था के अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव ने बताया कि डेराबस्सी की समाज सेवी संस्था प्रोगलीन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा सभी दर्शकों को मुफ्त मासक बांटे साथ में सैनिटाइजर भी दिया गया ! इस कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के नेता  राकेश मेहता, अनुपमा कालिया, सूरजभान सुर्यांश वैष्णव, अमन राणा ने किया! उपरांत पंजाब एग्रो ड़वेलपमेंट कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन मनप्रीत बन्नी संधू मंच पर पधारे और सबको भगवान श्री कृष्ण के प्रकट दिवस की बधाई दी! उनके साथ अन्य कांग्रेसी नेताओं का भी संस्था के द्वारा सम्मान किया गया ! स्थानीय विधायक एनके शर्मा और शिरोमणि अकाली दल की सामूहिक लीडरशिप को भी मंच पर बुलाकर श्रीराम लीला कमेटी के सदस्यों ने सम्मानित किया ! विधायक शर्मा ने सभी कलाकारों को संस्था की तरफ से समृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ! इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए प्रदेश भाजपा सदस्य मुकेश गांधी, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील राणा और उनकी टीम ने भी मंच की शोभा बढाई और साथ ही आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता नरेंद्र धीमान, नवजोत सैनी और सुभाष चंद शर्मा ने भी मंच की शोभा बढ़ाते हुए उपस्थित दर्शकों सहित हलका निवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी! इस अवसर पर श्री सनातन धर्म प्रचार सभा रजिस्टर 16 , प्राचीन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर, ट्रस्ट मास्टर भागीरथ दास – महंत शिवेन्द्र वैष्णव के सदस्य भी उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published.