सद्भाव बनाए रखने वा राष्ट्र निर्माण में योगदान दे : जस्टिस ताहिर

आर्म्ड फ़ोर्स ट्रिब्यूनल में मनाया स्वतंत्रता दिवस
चंडीगढ़। 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आर्म्ड फ़ोर्स ट्रिब्यूनल में एक समारोह मनाया गया। इस समारोह में वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट, प्रशासनिक सदस्य और लेफ्टिनेंट जनरल एनएस बराड़, ए F B के रजिस्ट्रार मनमोहन सूद एएफटी के पूर्व माननीय प्रशासनिक सदस्य, एएफटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा के अलावा रोहित वर्मा ,एडवोकेट समदीश सहदेव और एएफटी स्टाफ ने भाग लिया। समारोह की शुरुआत जस्टिस मोहम्मद ताहिर द्वारा तिरंगा फहराकर की गई। इसके बाद राष्ट्रगान और गार्ड द्वारा सलामी दी गई।
इस अवसर पर बोलते हुए जस्टिस मोहम्मद ताहिर ने स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों की सराहना की। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के बीच सद्भाव बनाए रखने के अलावा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और कुरीतियों को खत्म करने की आवश्यकता पर बल दिया। एएफटी की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए जस्टिस ताहिर ने कहा कि बेंच कोरोना के दौरान भी कार्य करती रही और कठिन समय में भी न्याय प्रदान करने का प्रयास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.