अनिंदिता मित्रा ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पैटर्न साइक्लोथॉन को किया झंडी दिखाकर रवाना

चंडीगढ़। अनिंदिता मित्रा( सीईओ, चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड) ने आज आजादी का अमृत के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर निगम सीएससीएल और पर्यटन विभाग के सहयोग से लियो क्लब चंडीगढ़ द्वारा आयोजित पैटर्न साइक्लोथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रोज गार्डन से शुरू होकर न्यू लेक, सेक्टर 42, चंडीगढ़ में समाप्त हुई। साइक्लोथॉन का विवरण साझा करते हुए अनिंदिता मित्रा ( सीईओ, सीएससीएल) ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्रता, सशक्तिकरण और एकता की भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ साइकिल 4 चेंज पहल के तहत कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के महत्व को उजागर करना था। उन्होंने कहा कि पैटर्न साइक्लोथॉन एक नई अवधारणा है जहां सभी साइकिल चालक पूर्व-निर्धारित मार्ग का अनुसरण करते हैं और इस प्रकार शहर के मानचित्र पर एक विशिष्ट पैटर्न बनाते हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पैटर्न साइक्लोथॉन आयोजित करने वाला दुनिया का पहला शहर बन गया, क्योंकि आजादी का अमृत महोत्सव के शानदार अंत को चिह्नित करने के लिए चंडीगढ़ के नक्शे पर 75 का पैटर्न बनाया गया था। प्रतिभागियों को तिरंगे के कपड़े पहनाए गए और साइकिल पर झंडे लहराए गए। सबसे कम उम्र के साइकिलिस्ट, सबसे उम्रदराज साइकिलिस्ट, बेस्ट ड्रेस्ड पुरुष, बेस्ट ड्रेस्ड फीमेल और बेस्ट डेकोरेटेड साइकिल के विजेताओं को भी विशेष प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.