सात हजार लोगों ने धनास काली माता मंदिर में टेका माथा और भंडारे का आनंद लिया

चण्डीगढ़ : इन दिनों नवरात्र चल रहे है। हर रविवार श्री काली माता मंदिर जंगल वाली सेवा सोसायटी, धनास के श्री काली माता मंदिर में हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता ही है। लेकिन इस रविवार दोपहर को सप्तमी लग गई। नवरात्र के तहत मंदिर में खास भंडारा का आयोजन हुआ। इसमें पूरी, चने, हलवा, खीर आदि परोसा गया। तकरीबन सात हजार लोगों ने मां काली के दरबार में माथा टेका और भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सोसायटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राहुल गुप्ता और जनरल सेक्रेटरी विकास गुप्ता की टीम ने वालंटियर के रूप में श्रद्धालुओं को मैनेज करने में योगदान दिया। उन्होंने बताया, हर रविवार भंडारे का आयोजन होता है जिसकी बुकिंग एडवांस चलती है। अभी बुक करने पर साल 2026 में मंदिर में नंबर आयेगा। इसलिए क्योंकि जिन भक्तजनों की मन्नत पूरी होती जाती है वे भंडारे से सहयोग करते है। सोमवार को सप्तमी और मंगलवार को अष्टमी के मौके पर खास पूजा अर्चना का आयोजन होगा। और देसी घी के हलवे और पूरी का प्रसाद बांटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.