सूरजकुंड मेला : छात्राओं ने दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश

फरीदाबाद। विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा पलवल ने 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर गुरुवार को एक जागरूकता रैली निकाली और मेले में आने वाले पर्यटकों को बेटी बचाने और बेटी बचाने का संदेश दिया। रैली में भाग लेने वाली गांव सौंध की छात्रा पूनम ने बताया कि बेशक आज हमारा समाज आधुनिकता की दौड़ में आगे बढ़ रहा है, लेकिन आज भी समाज में दकियानुसी सोच के लोग है, जो आज भी बेटियों को बोझ समझते है। सूरजकुंड मेला एक ऐसा मंच है, जहां देश ही नहीं अपितु विदेशों के पर्यटक आते है, ऐसे में इस जागरुकता रैली के माध्यम से वह उन लोगों तक यह बात पहुंचाना चाहते है, जो बेटियों का बेटों के कमतर समझते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.