सेंसेक्स 40 अंक उछला, सभी इंडेक्स में गिरावट जारी

मुंबई।  सोमवार को उछाल के साथ खुलने वाला शेयर मार्केट मंगलवार को भी मामूली तेजी के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 30.40 अंक (0.08 फीसदी) की तेजी के साथ 38,730.93 अंक पर कारोबार की शुरुआत की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ़्टी भी 7.55 अंक (0.07 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 38,741.32 अंक पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। इसमें +40.79 अंक या +0.11 फीसदी की बढ़त हासिल हो चुकी है। 
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मंगलवार को कमजोर नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में भी गिरावट जारी है। एसजीएक्स निफ्टी में भी सुस्ती नजर आ रही है। सोमवार के कारोबार में अमेरिका का डाओ जोन्स सूचकांक 84 अंक गिरकर बंद हुआ था। हालांकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी और नैस्डैक 0.2 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं। वैश्विक बाजारों के इस मिले जुले संकेतों से सेंसेक्स (बीएसई) पर मंगलवार की सुबह कारोबार खुलने के साथ 13 शेयरों में लिवाली और 13 कंपनियों में बिकवाली देखी गई। निफ्टी (एनएसई) पर 20 कंपनियों के शेयर में लिवाली और 30 शेयरों में बिकवाली चल रही थी। सेंसेक्स में सभी सूचकांक लाल निशान में हैं। एस एंड पी बीएसई 100 इंडेक्स 11,783.57 अंक (-0.61 अंक या -0.01 फाड़ी), एस एंड पी बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 15,329.44 अंक (-68.50 अंक या -0.44 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 14,926.08 अंक (-60.65 अंक या -0.40 फीसदी) और एस एंड पी बीएसई 200 इंडेक्स 4,894.22 (-2.47 अंक या -0.05 फीसदी) अंक की गिरावट के साथ लाल निशान में ट्रेंड कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.