महिन्द्रा और फोर्ड मिलकर बनायेगी मिड साइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल

नई दिल्ली । देश की अग्रिणी मोटर निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और अमेरिका की कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने आपस में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। इस अनुबंध के तहत दोनों कार निर्माता कंपनियां साथ मिलकर एक मिड साइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल का निर्माण करेंगी। इस बारे में कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी। 

दोनों कंपनियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दोनों कंपनियों की तरफ से 10 साल के लिए 6.80 अरब रुपये (97.97 मिलियन डॉलर) निवेश का फंड तैयार किया गया है। संयुक्त उपक्रम वाली नई एसयूवी कई मायनों में खास होगी। एसयूवी का प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन महिंद्रा का होगा, जबकि ड्राइविंग इंजीनियरिंग और कॉमर्शियल इफीशिएंसी फोर्ड की होगी। कंपनी की ओर से ऐसा शायद एसयूली की कास्ट को कम करने के लिए किया गया हो।

फोर्ड और महिंद्रा ने वर्ष 2017 में साझेदारी का ऐलान किया था, जो अब अंजाम तक पहुंचा है। महिंद्रा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयंका ने कहा कि दोनों कंपनियों के साथ आने से एसयूवी के निर्माण में आने वाली लागत में कमी की जा सकेगी। 

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2019 में कई कार कंपनियों ने इनपुट कास्ट का हवाला देकर कीमतों में इजाफा किया है। हालांकि कारों की बिक्री में कमी एक वजह बना हुआ है। ऐसे में कई कार कंपनियां साथ मिलकर कार निर्माण के क्षेत्र में उतर रही हैं। मारुती सुजकी ने टोयटा ब्रांड से हाथ मिलाया है। अब दोनों कार मेकर कंपनियां मिलकर विटारा ब्रेज़्ज़ा की लॉन्चिंग करेंगी। ऐसे में जल्द ही विटारा ब्रेज़्ज़ा टोयटा ब्रांड के नाम से नजर आएगी। 
महिन्द्रा और फोर्ड मिलकर बनायेगी मिड साइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। देश की अग्रिणी मोटर निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और अमेरिका की कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने आपस में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। इस अनुबंध के तहत दोनों कार निर्माता कंपनियां साथ मिलकर एक मिड साइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल का निर्माण करेंगी। इस बारे में कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी। 

दोनों कंपनियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दोनों कंपनियों की तरफ से 10 साल के लिए 6.80 अरब रुपये (97.97 मिलियन डॉलर) निवेश का फंड तैयार किया गया है। संयुक्त उपक्रम वाली नई एसयूवी कई मायनों में खास होगी। एसयूवी का प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन महिंद्रा का होगा, जबकि ड्राइविंग इंजीनियरिंग और कॉमर्शियल इफीशिएंसी फोर्ड की होगी। कंपनी की ओर से ऐसा शायद एसयूली की कास्ट को कम करने के लिए किया गया हो।

फोर्ड और महिंद्रा ने वर्ष 2017 में साझेदारी का ऐलान किया था, जो अब अंजाम तक पहुंचा है। महिंद्रा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयंका ने कहा कि दोनों कंपनियों के साथ आने से एसयूवी के निर्माण में आने वाली लागत में कमी की जा सकेगी। 

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2019 में कई कार कंपनियों ने इनपुट कास्ट का हवाला देकर कीमतों में इजाफा किया है। हालांकि कारों की बिक्री में कमी एक वजह बना हुआ है। ऐसे में कई कार कंपनियां साथ मिलकर कार निर्माण के क्षेत्र में उतर रही हैं। मारुती सुजकी ने टोयटा ब्रांड से हाथ मिलाया है। अब दोनों कार मेकर कंपनियां मिलकर विटारा ब्रेज़्ज़ा की लॉन्चिंग करेंगी। ऐसे में जल्द ही विटारा ब्रेज़्ज़ा टोयटा ब्रांड के नाम से नजर आएगी। 

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। देश की अग्रिणी मोटर निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और अमेरिका की कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने आपस में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। इस अनुबंध के तहत दोनों कार निर्माता कंपनियां साथ मिलकर एक मिड साइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल का निर्माण करेंगी। इस बारे में कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी। 

दोनों कंपनियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दोनों कंपनियों की तरफ से 10 साल के लिए 6.80 अरब रुपये (97.97 मिलियन डॉलर) निवेश का फंड तैयार किया गया है। संयुक्त उपक्रम वाली नई एसयूवी कई मायनों में खास होगी। एसयूवी का प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन महिंद्रा का होगा, जबकि ड्राइविंग इंजीनियरिंग और कॉमर्शियल इफीशिएंसी फोर्ड की होगी। कंपनी की ओर से ऐसा शायद एसयूली की कास्ट को कम करने के लिए किया गया हो।

फोर्ड और महिंद्रा ने वर्ष 2017 में साझेदारी का ऐलान किया था, जो अब अंजाम तक पहुंचा है। महिंद्रा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयंका ने कहा कि दोनों कंपनियों के साथ आने से एसयूवी के निर्माण में आने वाली लागत में कमी की जा सकेगी। 

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2019 में कई कार कंपनियों ने इनपुट कास्ट का हवाला देकर कीमतों में इजाफा किया है। हालांकि कारों की बिक्री में कमी एक वजह बना हुआ है। ऐसे में कई कार कंपनियां साथ मिलकर कार निर्माण के क्षेत्र में उतर रही हैं। मारुती सुजकी ने टोयटा ब्रांड से हाथ मिलाया है। अब दोनों कार मेकर कंपनियां मिलकर विटारा ब्रेज़्ज़ा की लॉन्चिंग करेंगी। ऐसे में जल्द ही विटारा ब्रेज़्ज़ा टोयटा ब्रांड के नाम से नजर आएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.