स्पाइसजेट अगले मार्च के आखिरी से 20 नई घरेलू उड़ान की करेगी शुरुआत

नई दिल्ली । देश की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी स्पइसजेट ने बुधवार को कहा कि वह मार्च महीने के अंत से 20 नयी घरेलू उड़ानों की शुरुआत करेगी। इनमें कुछ उड़ानें क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘‘उड़ान’’ के तहत भी होंगी। कंपनी ने कहा कि इन उड़ानों की शुरुआत 29 मार्च से होगी। इनमें पटना-अमृतसर, पटना-वाराणसी, पटना-गुवाहाटी, हैदराबाद-मंगलूरु, बेंगलूरु-जबलपुर और मुम्बई -औरंगाबाद की उड़ानें शामिल होंगी। कंपनी की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शिल्पा भाटिया ने बयान जारी कर कहा कि स्पाइसजेट की ये उड़ानें रोजाना परिचालित होंगी। इनका परिचालन बोइंग 737-800 और बॉम्बॉर्डियर क्यू 400 विमानों से किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इन उड़ानों से प्रमुख बड़े शहरों तथा छोटे शहरों के बीच का सम्पर्क बेहतर होगा। हम 20 नयी घरेलू उड़ानों की घोषणा कर उत्साहित हैं। उल्लेखनीय है कि स्पाइसजेट एक भारतीय कम लागत वाली विमानन कंपनी है जिसका मुख्यालय गुड़गांव में है। मार्च 2019 तक 13.6 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ, यह घरेलू यात्रियों की संख्या के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है। एयरलाइन दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई और हैदराबाद में अपने हब से 54 भारतीय और 10 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों सहित, 64 गंतव्यों के लिए 630 दैनिक उड़ानें संचालित करती है। 1994 में एयर टैक्सी प्रदाता मोदीलुफ्ट के रूप में स्थापित, कंपनी को 2004 में भारतीय उद्यमी अजय सिंह द्वारा अधिग्रहित किया गया और स्पाइसजेट के रूप में फिर से नामांकित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.